कोलकाता। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा कदम उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की कंपनी ‘लिप्स एंड बाउंड्स’ के बैंक खाते से 2.70 करोड़ रुपये जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईडी ने खुलासा किया है कि इस खाते में भ्रष्टाचार के पैसे जमा किए गए थे।
पहले भी हो चुकी है संपत्तियों की जब्ती
इससे पहले जनवरी 2024 में, ईडी ने ‘लिप्स एंड बाउंड्स’ की आठ अचल संपत्तियां जब्त की थीं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 7.46 करोड़ रुपये थी। अब ईडी ने दिल्ली की “एडजुकेटिंग अथॉरिटी” से बैंक खाते जब्त करने की अनुमति मांगी है।
चार्जशीट में फर्जी लेन-देन का खुलासा
ईडी की पांचवीं चार्जशीट में बताया गया है कि ‘लिप्स एंड बाउंड्स’ के खाते में फर्जी बिलों के माध्यम से पैसे जमा किए जाते थे। इस गड़बड़ी की देखरेख “कालीघाट के काकू” कहे जाने वाले सुजॉयकृष्ण भद्र कर रहे थे। सुजॉयकृष्ण को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अभिषेक बनर्जी और ‘लिप्स एंड बाउंड्स’ पर आरोप
‘लिप्स एंड बाउंड्स’ के सीईओ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी थे। ईडी ने उनसे जुड़े दस्तावेज भी मांगे थे, जिन्हें उन्होंने एजेंसी को सौंप दिया।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने ईडी को कंपनी के निदेशकों की संपत्ति, बैंक खातों और लेन-देन की जांच के निर्देश दिए थे। चार्जशीट में ‘लिप्स एंड बाउंड्स’ के अलावा लक्ष्मी साइकिल प्राइवेट लिमिटेड और नवीनकुमार गुप्ता को भी आरोपित बनाया गया है।
आगे और खुलासों की संभावना
ईडी का दावा है कि इस घोटाले में और भी वित्तीय गड़बड़ियां हो सकती हैं। जांच एजेंसी की कार्रवाई लगातार जारी है, और आने वाले समय में और भी खुलासे होने की संभावना है।