प्रयागराज। योगी सरकार ने एक ऐसी पहल की है जिससे श्रवण बाधित बच्चों का ऑपरेशन निशुल्क होगा। योगी सरकार ने ऐसे श्रवण बाधित बच्चों को निशुल्क आपरेशन कराने के लिए आर्थिक सहयोग देने का फैसला किया है। जिनकी उम्र पांच वर्ष से कम है। सरकार ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से आवेदन मांगा है। यह जानकारी बुधवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज अशोक कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा योजना के तहत 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों की अधिकृत चिकित्सालयों में कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी निःशुल्क कराने की व्यवस्था की है। एक श्रवण बाधित बच्चें की कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी में लगभग 6 लाख रूपये का व्यय होता है, जिसका सम्पूर्ण वहन राज्य सरकार करती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ देने के लिए जनपद के श्रवण बाधित बच्चों के ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे की आयु 5 वर्ष से कम हों वह इसका लाभ ले सकते हैं।
आवश्यक कागजात
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कॉक्यिलर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराने के लिए तहसीलदार द्वारा निर्गत अपना आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड एवं फोटोग्राफ के साथ अपना आवेदन विकास भवन में कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।