Home दुनिया सीरिया में फंसे पाकिस्तान के 350 नागरिक पहुंचे लेबनान

सीरिया में फंसे पाकिस्तान के 350 नागरिक पहुंचे लेबनान

13

सीरिया में फंसे पाकिस्तान के 245 तीर्थयात्रियों सहित लगभग 350 नागरिक लेबनान सीमा पार कर गए । सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद पैदा हुए संकट के बाद पाकिस्तान के सैकड़ों तीर्थयात्री अभी भी फंसे हुए हैं।

बेरूत (लेबनान), 11 दिसंबर। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, सीरिया में मौजूद पाकिस्तान के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेशमंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार के निर्देशों के तहत दमिश्क में पाकिस्तान के दूतावास ने प्रत्यावर्तन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया।सीरिया में मिशन के उप प्रमुख उमर हयात पाकिस्तान के नागरिकों के साथ सीमा पर पहुंचे। बेरूत में मिशन के उप प्रमुख नवाब आदिल ने लेबनान में सीमा पर मुल्क के नागरिकों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को लेबनानी समकक्ष नजीब मिकाती से संपर्क कर मांगी थी। लेबनान के प्रधानमंत्री मिकाती ने आश्वासन दिया कि उनका देश पाकिस्तान के व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा और उनकी सुरक्षित घर वापसी की सुविधा प्रदान करेगा।