Home उत्तर प्रदेश बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ लखनऊ में होगा...

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ लखनऊ में होगा प्रदर्शन

36

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ में आगामी 10 दिसम्बर को विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

लखनऊ, 4 दिसंबर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ लखनऊ में 10 दिसम्बर को होगा प्रदर्शन| प्रदर्शन में लखनऊ के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के अलावा व्यापारी संगठन भी शामिल होंगे। प्रदर्शन से पहले सभा होगी। सभा को साधु संतों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।

हिन्दू रक्षा समिति के भुवनेश्वर ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर या 1090 चौराहे के बगल पार्क में एकत्रीकरण होगा। इसके बाद हजरतगंज कूच किया जायेगा। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा जायेगा।

भुवनेश्वर ने कहा कि बांग्लादेश के पीड़ित हिन्दुओं के साथ पूरा भारत साथ है। चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार ने कारावास में डाल रखा है। इससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज आक्रोशित है।

प्रदर्शन में हिन्दू रक्षा समिति के अलावा विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच व अखिल भारतीय विद्याथी परिषद समेत जैन,सिख व समाज से जुड़े संगठन व कई व्यापारी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।