शर्त सर्किट से लगी आग सिलेंडर फटने से छह पुलिस कर्मी झुलसे
सिद्धार्थनगर 23 नवम्बर। जनपद के बांसी कस्बे में तहसील के पास एक व्यवसायिक भवन में स्थित कैफे में आग लग गई।आग बुझाते समय सिलेंडर फटने से बांसी कोतवाल सहित छह पुलिस कर्मी झुलस गये हैं।कठिन परिश्रम के बाद आग बुझाने में सफलता मिल सकी है। घायलों को इलाज के लिए सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।
जनपद के बांसी कस्बे में तहसील के पास नंदलाल ज्वेलर्स का भवन है।इसी में कैफे तथा एचडीएफसी बैंक एवं ज्वैलरी सहित कई अन्य दुकाने हैं।जिसमे से कैफे में अचानक आग लग गई।सूचना मिलने पर अग्निशमन तथा पुलिस कर्मी आग बुझाने पहुंचे।आग बुझाते समय सिलेंडर फटने से बांसी कोतवाली प्रभारी राम कृपाल शुक्ल,उपनिरीक्षक विजय प्रकाश दीक्षित,अग्निशमन विभाग के हेड कांस्टेबल सत्यबीर यादव,तेज बहादुर यादव,संतोष चौरसिया,रबीन्द्र यादव,मोहन शर्मा झुलस गये।इलाज के लिए सभी घायलों को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि सभी की हालत ठीक है।