जालौन, 23 नवंबर। जमीन बंटवारे को लेकर हुआ विवाद युवक ने पेट्रोल डालकर लगाई आग | एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा में जमीन बंटवारे को लेकर एक युवक ने अपने बड़े भाई के घर के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी जेठ पर हत्या का आरोप लगा रही है। बताया गया है कि तीन दिन पहले भी मृतक युवक ने कीट नाशक दवा का सेवन कर लिया था।
कोंच सर्किल के एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी वृंदावन के छोटे बेटे पुष्पेंद्र कुशवाहा उर्फ छोटे (35) ने शुक्रवार की शाम अपने बड़े भाई हरगोविंद उर्फ पप्पू के घर के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। आग से झुलसते युवक को देख गांव में हड़कंप मच गया और युवक बुरी तरह चीखने लगा। जलता हुआ युवक अपने घर पहुंचा और घर में चीखपुखार मच गई। लोग आग बुझाकर उसे लेकर कोंच सीएचसी के लिए निकले लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि दोनों भाईयों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। यह भी बताया गया कि मृतक युवक ने तीन दिन पहले भी जमीन के बंटवारे को लेकर कीट नाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
वहीं मृतक की पत्नी ने जेठ और पिता पर पेट्रोल डाल कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बड़े भाई के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को लेकर दोनों भाइयों को एट थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बुलाकर बातचीत की थी। उसके बाद दोनों युवक घर आ गए थे और छोटा भाई पुष्पेंद्र बातचीत करने के लिए बड़े भाई के घर गया था। जहां उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली और उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बच्चे है। पत्नी की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।