Home उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ी हथियार फैक्ट्री, तीन हुए गिरफ्तार, दो को गोली लगी

पुलिस ने पकड़ी हथियार फैक्ट्री, तीन हुए गिरफ्तार, दो को गोली लगी

67

फिरोजाबाद में पुलिस ने पकड़ी हथियार फैक्ट्री जिसमे मुठभेड़ में तीन हुए गिरफ्तार और दो गोली लगने से घायल

21 नवम्बर। थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार की देर रात अवैध असलाह की फैक्ट्री का भण्डाफोड किया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह व उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार एवं एसओजी टीम को बुधवार की देर रात सूचना मिली कि पुरातन स्कूल के पास एक मकान में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर थाना शिकोहाबाद व एसओजी पुलिस टीम द्वारा पुरातन स्कूल के पास एक मकान में दबिश दी गयी तो भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद अभियुक्त राजू पुत्र जगदीश निवासी वछगाँव थाना नारखी व राजेश उर्फ छोटू पुत्र सुखवीर सिंह निवासी रहचटी थाना शिकोहाबाद ने पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद को आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण राजू व राजेश उर्फ छोटू पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गए।अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने मौके से इनके एक अन्य साथी अभियुक्त पूरन पुत्र नाथूराम निवासी चन्दन नगर थाना ट्रांस यमुना नगर जनपद आगरा को भी अवैध असलाह बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से 9 बने व अधबने तमंचे व भारी मात्रा अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है।

एएसपी ने बताया कि घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।