Home अन्य समाचार  700 किलो ड्रग्स की जब्ती…

 700 किलो ड्रग्स की जब्ती…

23

गुजरात में 700 किलो ड्रग्स की जब्ती एजेंसियों के बेहतर समन्वय का परिणाम : अमित शाह

नई दिल्ली, 15 नवंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के बेहतर समन्वय की बदौलत गुजरात में लगभग 700 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक सफलता बताते हुए एजेंसियों को बधाई दी है।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए एजेंसियों ने आज गुजरात में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और करीब 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त किया। एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसे हासिल करने में हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का शानदार उदाहरण है।

एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह सफलता सरकार की मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के एटीएस द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में लगभग 700 किलोग्राम मेथा की खेप के साथ एक जहाज को भारतीय जलक्षेत्र में रोका गया। इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं।