सोनभद्र: नकली नोट छापने के मामले में दो गिरफ्तार
सोनभद्र, 8 नवंबर । कोन थाना क्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूब से सीखकर 500 रूपये की नकली नोट छापने व उसे बाजार में चलाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रिन्टर, लैपटाप व 500 रुपये के 20नोट बरामद किया है।
एडीशनल पूलिस अधीक्षक कालू सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोन थाना क्षेत्र में मुखबिर ने कल देर रात दस बजे पुलिस को सूचना दिया कि नकली नोट का धंधा करने वाले आपनी कार से रामगढ़ इण्डियन बैंक के पास मौजूद हैं और वह लोग बिना नम्बर प्लेट की कार से कोन की तरफ गए हैं। इस सूचना पर कोन थाना पुलिस ने उक्त कार का पीछा किया और आल्टो कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस ने इनके पास से कुल 20 नोट 500 रुपये के जिस पर एक ही सीरियल नम्बर 6AQ 938124 रिजर्व बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 अदद स्टाम्प बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनों लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे। इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया। हम लोगों ने पहले 500 रुपये की नोट को स्कैन कर लिया उसके बाद लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से दस रुपये के स्टाम्प के कागज पर नकली नोट छापने लगे। स्टाम्प व नोट का कागज लगभग एक ही तरह का होने के कारण हम लोग दस रुपये का स्टाम्प खरिदते थे और इसी के कागज पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट छापते थे। अब तक हम लोग लगभग तीस हजार रुपये नकली नोट छापकर बाजार में चला चुके हैं।
एडिशनल एसपी ने बताया की इस मामले में प्रमोद मिश्रा निवासी वार्ड-04 चुर्क बाजार, सोनभद्र और सतीश राय निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।