Home अन्य समाचार देश को बांटना ही कांग्रेस का एजेंडा: नरेन्द्र मोदी

देश को बांटना ही कांग्रेस का एजेंडा: नरेन्द्र मोदी

89

देश को बांटने का काम करना ही कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा: नरेन्द्र मोदी

मुंबई, 08 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का एकमात्र एजेंडा देश को बांटने का है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जाति-जाति में विवाद पैदा करती है, जिससे एससी, एसटी और ओबीसी संगठित न हो सकें। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करती रही और जम्मू कश्मीर में संविधान नहीं लागू होने दिया, लेकिन मैंने जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू करके दिखाया।

प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के धुले और नासिक में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब जैसे ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सहयोगी दलों की सरकार बनी, तो डॉ. आंबेडकर के संविधान को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल का नाम न लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि एक तरह वो जम्मू-कश्मीर में संविधान हटाने का काम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं। मोदी ने कहा कि आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को विसर्जित करने की बात की थी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से आरक्षण का विरोध किया था।

भाजपा नेता मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सरकार जनहित का काम कर रही है। लाडली बहन योजना से महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस इस योजना को रोकने के लिए कोर्ट पहुंच गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार विकास के काम कर रही है। देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश महाराष्ट्र में हो रहा है। इससे पहले जनता को लूटने वाले महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र का विकास रोक दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए के 10 संकल्पों की बड़ी चर्चा है। इस संकल्पना से महाराष्ट्र आगे बढ़ेगा। एनडीए का वादा विकसित महाराष्ट्र का हिस्सा बनने जा रहा है।