Home उत्तर प्रदेश इंडोनेपाल बार्डर से पकड़ी गई नेपाली महिला, 30 लाख की चरस जब्त

इंडोनेपाल बार्डर से पकड़ी गई नेपाली महिला, 30 लाख की चरस जब्त

23

बहराइच, 30 सितम्बर । सीमा सुरक्षा बल(एसएसबी) के जवानों और रूपईडीहा पुलिस की टीम ने रविवार की रात को चेकिंग के दौरान इंडोनेपाल बार्डर के पास से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरा उसके पास 30 लाख रुपये की कीमत का चरस जब्त किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के मुताबिक उपनिरीक्षक विजय कुमार फोर्स और एसएसबी जवानों संग नेपाल बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध एक ​महिला को रोककर तलाशी ली गई। उसके पास से एक किलोग्राम चरस बरामद हुआ है। इसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये होने का अनुमान है। महिला की पहचान नेपाल देश के बागलुड जिला में निसि बड़ा नम्बर सात में रहने वाले मन बहादुर की पत्नी जिवन कुमारी है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है कि ये चरस की खेप उसे किसने दी और कहा ले जा रही थी।