काठमांडू के विमानस्थल से 5 किलो सोने की तस्करी में एक चीनी सहित 3 विदेशी गिरफ्तार
काठमांडू, 06 नवंबर। नेपाल के विमानस्थल से सोने की तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से बुधवार को सुबह तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तस्करी के लिए लाया गया 5 किलो से अधिक सोना बरामद किया गया है। सोने की यह खेप स्पीकर के भीतर छिपा कर लाई गई थी। गिरफ्तार तस्करों में एक चीनी और दो म्यांमार के नागरिक हैं।
डीएसपी थापा के मुताबिक बुधवार की सुबह शारजाह से काठमांडू आई एयर अरेबिया के विमान से आने वाले यात्रियों की नियमित जांच की जा रही थी।इसी दौरान तीन विदेशीं नागरिकों के पास से पांच किलो से अधिक सोना बरामद किया गया। सोना लाने वाले तीनों यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। विमान स्थल की सुरक्षा कमान संभाल रहे सशस्त्र प्रहरी बल के डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि इन तीनों यात्रियों के पास से 5 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए यात्रियों में चीनी नागरिक जियान जोंग और म्यांमार के नागरिक सान दाइंग तुंग तथा नोंग फु हैं, जिन्हें कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।