Home उत्तर प्रदेश  47 लाख रूपयों के साथ पकड़ा युवक

 47 लाख रूपयों के साथ पकड़ा युवक

46

वाराणसी कैंट स्टेशन पर 47 लाख रूपयों के साथ पकड़ा युवक, पूछताछ जारी

हवाला कारोबार का रूपया होने की आशंका,आयकर विभाग की टीम बुलाई गई

वाराणसी,12 नवम्बर। वाराणसी कैंट स्टेशन पर सोमवार की देर शाम जीआरपी ने 47 लाख रूपयों के साथ स्थानीय चौक​ गोला के एक युवक को पकड़ लिया। हिरासत में लिए गए युवक से जीआरपी थाने में देर रात तक पूछताछ हुई। जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम को भी पूछताछ के लिए बुलाया।

जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के अनुसार कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ के पश्चिमी छोर पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे एक संदिग्ध युवक को देख जीआरपी के सिपाहियों ने उन्हें सूचना दी। इसके बाद युवक का बैग चेक किया तो उसमें पांच-पांच सौ रुपये के नोटों का बंडल देख चकित रह गए। सिपाही उसे लेकर जीआरपी थाने आए। थाने में क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने युवक से रूपयों के बारे में पूछताछ किया तो वह संतोषजनक उत्तर नही दे पाया। टीम ने उसे हिरासत में लेकर एटीएस और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी। देर रात तक चली पूछताछ में युवक ने अपना नाम चौक गोला निवासी पंकज वर्मा ऊर्फ शिवकुमार बताया। उसने बताया कि वह रूपये लेकर दून एक्सप्रेस से ड्राई फूड खरीदने के लिए हावड़ा जाने वाला था। फिलहाल युवक से पूछताछ चल रही है। संभावना है कि बरामद रुपये हवाला के हो सकते हैं। जीआरपी प्रभारी के अनुसार पूछताछ करने पर युवक पैसे के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया और न ही कोई कागज दिखा पाया।