Home उत्तर प्रदेश 28 लाख रुपये कीमत की अवैध मार्फीन किया बरामद

28 लाख रुपये कीमत की अवैध मार्फीन किया बरामद

94

पुलिस ने 28 लाख रुपये कीमत की अवैध मार्फीन किया बरामद

लखनऊ, 28 सितंबर । थाना बड्डूपुर पुलिस टीम ने 1 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से 28 लाख रुपये कीमत की अवैध मार्फीन बरामद की है। पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया है। शनिवार को मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा बाबादीन उर्फ मो. अहमद पुत्र हामिद निवासी ग्राम सोहीपुर दीपपनाह थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को ग्राम कतुरीकला के पास से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 280 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई गई है। मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा गया।