नई दिल्ली, 1 फ़रवरी: भारतीय नौसेना 2 फरवरी को राजधानी नई दिल्ली में इंडियन नेवी हाफ मैराथन (आईएनएचएम) के उद्घाटन संस्करण की मेजबानी करने जा रही है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस मैराथन में 21.1 किमी, 10 किमी और 5 किमी की तीन श्रेणियों में दस हजार से अधिक धावकों के भाग लेने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक आयोजन को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का मार्ग देश की राजधानी के प्रतिष्ठित स्थलों से होकर गुजरेगा, जिसमें कर्तव्य पथ और इंडिया गेट शामिल हैं। इसका उद्घाटन केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इसके अलावा इसमें सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित हस्तियां, नागरिक अतिथि और प्रसिद्ध खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
धावकों के लिए ‘द इंडियन नेवी स्लैम’ सम्मान
भारतीय नौसेना ने इस मैराथन के तहत ‘द इंडियन नेवी स्लैम’ की घोषणा की है, जो उन प्रतिभागियों को मिलेगा जो कोच्चि, विशाखापत्तनम, मुंबई और नई दिल्ली में नौसेना द्वारा आयोजित सभी चार दौड़ पूरी करेंगे। यह पुरस्कार नौसेना की अनुशासन और दृढ़ संकल्प की भावना को दर्शाता है।
इंडियन ऑयल सहित कई एजेंसियों का समर्थन
इस कार्यक्रम को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सहयोगी भागीदार के रूप में समर्थन दिया है, जबकि दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद भी आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय नौसेना इस मैराथन के जरिए फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।