Home दुनिया  157 बांग्लादेशी स्वदेश लौटे

 157 बांग्लादेशी स्वदेश लौटे

लीबिया से 157 बांग्लादेशी स्वदेश लौटे

ढाका, 22 अक्टूबर। लीबिया में समुद्र के रास्ते अवैध रूप से प्रवेश करने वाले बांग्लादेश के 157 नागरिकों की आज स्वदेश वापसी हो गई। यह सभी मानव तस्करों के कुचक्र में फंसकर वहां पहुंचे। ढाका ट्रिब्यून अखबार ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के हवाले से यह समाचार वेबसाइट पर जारी किया है।

बांग्लादेश विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन सबकी वापसी विदेश मंत्रालय, त्रिपोली में बांग्लादेश दूतावास और अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सकी है। यह सभी नागरिक बुराक एयर की चार्टर्ड उड़ान (यूजेड 0222) से लौटे। यह उड़ान आज सुबह 4:25 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

हवाई अड्डे पर विदेश मंत्रालय और आईओएम के अधिकारियों ने सभी का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इनमें से कई को लीबिया में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। आईओएम ने इनमें से प्रत्येक व्यक्ति को 6,000 टका का अनुदान, खाद्य सामग्री और दवाएं आदि प्रदान किया है। यदि आवश्यक हुआ तो अस्थायी आवास भी प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version