मेरठ/18 फरवरी:यह मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गांव से सामने आया है। यहां चोरों ने रविवार देर रात एक कबूतर व्यापारी के घर से लाखों की कीमत के 400 कबूतर चोरी कर लिए। इन कबूतरों की कीमत लगभग 10 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी के मकान में रखी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया। इलाके के रहने वाले हाजी कय्यूम पिछले लगभग 20 वर्षों से कबूतर पालने का व्यापार कर रहे हैं। रविवार रात चोरों ने बगल के मकान में रखी बल्ली को सीढ़ी बनाकर छत तक पहुंचे और वहां पाले हुए 400 कबूतरों को चुरा ले गए।
सोमवार सुबह जब कय्यूम अपने कबूतरों को दाना डालने छत पर गए, तो उन्हें एक भी कबूतर नहीं मिला। कबूतर चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है। बता दें कि कबूतर विदेशी नस्ल के थे और एक कबूतर की कीमत हजारों में थी।
इस पूरे मामले को लेकर मेरठ के एसपीसिटी आयुष विक्रम ने बताया, हाजी कय्यूम नाम के व्यक्ति ने 400 कबूतर चोरी होने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।