Home अन्य समाचार 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

94

गुजरातः राजकोट के 10 बड़े  होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

– ईमेल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता

राजकोट, 26 अक्टूबर । राजकोट के 10 प्रख्यात होटलों को बम से उड़ाने के बारे में धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद पुलिस समेत सभी जांच एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सभी होटलों में डॉग स्क्वॉड समेत बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी ली जा रही है। राजकोट के फाइव स्टार होटल इम्पीरियल पैलेस समेत सयाजी होटल, सिजन्स होटल, होटल ग्रांड रेजन्सी समेत इन 10 होटलों को एक साथ ई-मेल भेजा गया है। राजकोट में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान जिस इम्पीरियल पैलेस और सयाजी होटल में क्रिकेट खिलाड़ी रुकते हैं, वहां भी ई-मेल से धमकी दी गई है।

मामले में ए डिवीजन के पीआई आर जी बारोट ने बताया कि क्राइम ब्रांच से हमें सूचना मिली है कि इस प्रकार का ईमेल आया है। इसके बाद हमने ए डिवीजन क्षेत्र के भाभा होटल, ज्योति होटल, इम्पीरियल होटल में चेकिंग की कार्रवाई की है। होटलों को दिन के 12.45 बजे ई-मेल भेजा गया। इसमें अंग्रेजी में लिखा गया था कि मैंने तुम्हारे होटल के सभी स्थानों पर बम रखा है, बम कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। आज कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी, जल्दी करो और होटल खाली करो। ई-मेल करने वाले ने अपना नाम केन दिन बताया है।

ई-मेल मिलने के बाद होटलों में हड़कंप मंच गया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) क्राइम ब्रांच, लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी), पीसीबी समेत बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। पुलिस के अनुसार समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।