Home अन्य समाचार सोन नदी में डूबने से सात बच्चे की मौत

सोन नदी में डूबने से सात बच्चे की मौत

53

बिहार के रोहतास में सोन नदी में डूबने से सात बच्चे की मौत, छह का शव बरामद

(संशोधित अपडेट एसपी के बयान के साथ )

डेहरी आन सोन, 06 अक्टूूबर । बिहार में रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव के निकट सोन नदी में स्नान करने के क्रम में एक ही परिवार और रिश्तेदार के 6 किशोर और एक किशोरी रविवार डूब गए। देर शाम तक छह शव बरामद कर लिया गया है। एस डी आरएफ की टीम एक की एक की तलाश कर रही है ।

घटना के बाद तुंबा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है । डूबे किशोर में अभय कुमार उम्र 10 वर्ष पिता केदार गौड़, विवेक कुमार उम्र 12 वर्ष पिता हीरालाल गौड़ उर्फ टुन्नू गौड़, राजू कुमार उम्र 12 वर्ष पिता कृष्णा गौड़ सभी तुम्बा निवासी है। जबकि इनके रिश्तेदार रांची झारखंड निवासी नंद किशोर गौड़ के पुत्र पवन कुमार उम्र सात वर्ष, पुत्री नाव्या कुमारी उम्र 13 वर्ष, निधि कुमारी उम्र 12 वर्ष, गुनगुन कुमारी उम्र 8 वर्ष शामिल है। इसमें नाव्या कुमारी के शव को एस डी आर एफ की टीम तलाश कर रही है।

सभी अपने परिजन और कुछ अन्य बच्चों के साथ सोन नदी में स्थान करने गए थे।एक का पैर फिसला और उसे बचाने में धीरे धीरे सभी नदी के गहरे पानी में चले गए।तीन किशोर किसी प्रकार अपना जान बचाने में सफल रहे।जो बाहर निकल गए।शेष सात पानी में डूब गए।जिसमे से रांची निवासी नंदकिशोर के सभी दो लड़का और दो लड़की और अभय समेत पांच का शव नदी किनारे से बरामद कर लिया गया है।शेष एककी खोज जारी है।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष निकुंज भूषण कैंप किए हुए है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छह का शव मिल गया है। प्रयास है कि सभी का शव खोज लिया जाए।