Home उत्तर प्रदेश सेजल गुप्ता बनी जिलाधिकारी

सेजल गुप्ता बनी जिलाधिकारी

114

एक दिन की जिलाधिकारी बनी सेजल गुप्ता

जौनपुर,05 सितंबर । प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला शशक्तिकारण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र ने यूपी बोर्ड के वर्ष 2024 की इंटर टॉपर छात्रा को एक दिन का डीएम बनाया। छात्रा ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जन समस्याओं का निस्तारण भी किया। छात्रा सेजल गुप्ता इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है उसके बाद आईएएस बनना चाहती है। उसने बताया कि सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद के आये हैं। सेजल में बताया कि उसे एक दिन का जिलाधिकारी बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। जनपद में बहुत सारी समस्याएं हैं। कुछ समस्याएं सुनी हैं और उनका समाधान किया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिलाओं, बच्चों का सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बी बनाने के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में कुटीर चक्के इंटर कॉलेज की छात्रा सेजल गुप्ता को डीएम बनाया। सेजल डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्याएं सुनी और निस्तारण भी किया। छात्रा को डीएम की कुर्सी पर बैठा देख तमाम फरियादी हतप्रभ थे। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हो, आज इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉपर सेजल को डीएम नामित किया गया है ।