Home उत्तर प्रदेश सुलतानपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी की मौत

सुलतानपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी की मौत

3

सुलतानपुर, 18 जनवरी, फौजी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की जेल में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली नगर निवासी रामनगर कोर्ट में फौजी अजय प्रताप सिंह की वर्ष 2009 में हत्या कर दी गई थी। केस चला, जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम ने 30 सितंबर 2021 को गांव निवासी बंदी सत्यनारायन सिंह (76 ) को उम्र कैद की सजा और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया था। मृतक तब से जेल में निरुद्ध था।

जेल प्रशासन की मानें तो शनिवार सुबह बंदी सत्यनारायन सिंह की अचानक तबियत खराब हुई। उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। सीने में दर्द और सांस फूलने से बंदी का स्वास्थ्य गड़बड़या था।

कोतवाली प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।