Home उत्तर प्रदेश  सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

 सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

56

कानपुर: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत, दो घायल

कानपुर, 15 नवम्बर । कोतवाली थाना क्षेत्र में मिस्टर ब्राउन के समीप शुक्रवार को अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में घायल दो युवकों को उपचार के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के फेथफुलगंज निवासी ईशान पुत्र जावेद उसका पड़ोसी आसिफ पुत्र अब्दुल कलाम और आबाद पुत्र मुवीन शुक्रवार को मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते में कोतवाली क्षेत्र में मिस्टर ब्राउन के पास अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में तीनों दोस्त घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ईशान को मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते ही तीनों युवकों के परिजन भी अस्पताल में बदहवास हालत में पहुंचे। पुलिस ने मृत युवक के परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।