Home अन्य समाचार  सड़क हादसा, बच्चा समेत 4 लोगों की मौत

 सड़क हादसा, बच्चा समेत 4 लोगों की मौत

55

असमः तिनसुकिया में सड़क हादसा, 7 साल का बच्चा समेत 4 लोगों की मौत

तिनसुकिया (असम), 12 नवंबर । तिनसुकिया शहर के बाईपास इलाके में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में सात साल का बच्चा समेत कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार बाईपास के पास अचानक छोटे पुल के नीचे पानी भरे गड्ढे में गिर गई।

मृतकों की पहचान अर्थ गुप्ता, राजेश गुप्ता, मोंटू शाह और महत शाह के रूप में हुई है। मोंटू शाह कार का ड्राइवर बताया जा रहा है। महत शाह परिवार को बिहार से तिनसुकिया बोरडूबी पहुंचाने गए थे। महत और मोंटू शाह का घर तिनसुकिया के बोरडूबी में है।

जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर पुल से पलट कर पानी में समा गयी। हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसाग्रस्त कार को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।