Home उत्तर प्रदेश सड़क निर्माण ठेकेदार हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए लंगड़े,...

सड़क निर्माण ठेकेदार हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए लंगड़े, गिरफ्तार

3

गाजियाबाद, 24 जनवरी: थाना नन्दग्राम पुलिस ने गुरुवार की रात में सड़क निर्माण ठेकेदार चंचल जाटव हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गये।उनके कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

डीसीपी शहर राजेश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल पुरी में सड़क निर्माण के ठेकेदार चंचल जाटव की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार का हत्या कर दी थी जब वह शाम को अपने घर के बाहर टहल रहे थे। जिस संबंध में चंचल के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया था। गुरुवार की रात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस दोनों से हत्या में प्रयुक्त तमंचे बरामद करने के लिए नंद ग्राम क्षेत्र के कृष्ण कुंज में ले गई थी। तभी बदमाशों ने छुपा कर रखे गए तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।