Home दुनिया श्रीलंका के करुणारत्ने का इस्तीफा

श्रीलंका के करुणारत्ने का इस्तीफा

50

श्रीलंका में सूचना विभाग के महानिदेशक करुणारत्ने का इस्तीफा

कोलंबो, 27 सितंबर। श्रीलंका में सूचना विभाग के महानिदेशक दीनिथ चिंताका करुणारत्ने ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मास मीडिया मंत्री विजिता हेराथ को सौंपा।

डेली मिरर अखबार की खबर में यह जानकारी गई है। इससे पहले 21 सितंबर को अनुरा कुमारा दिसानायके के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।