Home मनोरंजन शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन

शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन

72

शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया-3’ को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। इस फिल्म को फिलहाल लोगों का प्यार मिल रहा है। ‘भूल भूलैया -3’ ने चार दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-3’ की कहानी और मुख्य कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इसी तरह ‘भूल भूलैया-3’ की सफलता के बाद कार्तिक हाल ही में वाराणसी गए थे। जैसे ही लोगों ने वहां शादी की बात छेड़ी तो कार्तिक का चेहरा देखने लायक हो गया।

फैंस ने कार्तिक आर्यन से शादी के बारे में पूछा

कार्तिक आर्यन ने सभी से मुलाकात की और फैंस का प्यार स्वीकार किया। बाद में कार्तिक से लोगों ने शादी के बारे में पूछा। कार्तिक को समझ नहीं आ रहा था कि इतनी भीड़ में लोग क्या बात कर रहे हैं। लोगों ने जोर से एक्टर से पूछा कि “आपकी शादी कब होगी?”। इस पर कार्तिक थोड़ा मुस्कुराए और शर्मिंदा दिखे। वह कुछ कहना चाहते थे लेकिन कुछ बाेल नहीं सके और कार्तिक मुस्कुराते हुए चले गए।

‘भूल भूलैया 3’ बॉक्स ऑफिस

कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ को हाउसफुल रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने अब तक 137 करोड़ की कमाई की है। इस तरह कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-3’ सुपरहिट मानी जा रही है। फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं।