Home ब्रेकिंग न्यूज़ व्यापारियों की जिंदगी नर्क कर दी दुष्टों ने

व्यापारियों की जिंदगी नर्क कर दी दुष्टों ने

3114

राष्ट्रीय समस्या टीम
नई दिल्ली 24 सितम्बर। अफसर नवाबों की टोली, पार्षद विधायक कोई राणा प्रताप का वंशज, कोई दिल्ली का बेटा। मगर सच्चाई यह कि केजरीवाल की पल्टन ने व्यापारियों की जिंदगी बद से बदतर कर दी है। सीवर में चलना, वहीं रहकर दुकानें खोलना, रातों दिन बदबू झेलना, सामान मंगायें तो ढेलियां पलट जाती हैं, नालियां सफाई कागजों में, सड़क निर्माण कमीशनखोरी में, पेयजल सप्लाई और सीवर एक जैसा, ये दशा कर दी खारी बावली की। जो खारी बावली दिल्ली का पेट भरती है, वही बाजार का नार्कीय जिंदगी में डूबा पड़ा है। जिस व्यापारी ने केजरीवाल जैसे बड़बोले को दिल्ली का सीएम बनाया, उसी ने उन्हीं व्यापारियों को आज उस लावारिस कैदियों की जेल में बंद कर दिया, जहां धंधा तो बर्बाद हो ही रहा, खाना पीना, रहना, सब कुछ सीवर वाले तालाब में मगरमच्छ के जैसा बना दिया है। बहरहाल राष्ट्रीय समस्या टीम ने आज 12 बजे सदर पहुंच कर जब व्यापारियों के कुछ प्रमुख श्री प्रवीण कसेरा, प्रधान मार्केट एसोसिशयन श्री विजय गुप्ता, एग्जीक्यूटिव मेंबर किराना कमेटी आदि से बात की, तो जो अलफाज़ व्यापारियों की अंतर-आत्मा से निकले वो लिखे भी नहीं जा सकते हैं। बहरहाल समस्या टीम ने अपने कैमरे में जो सच्चाई कैद की और जिस ढंग से खारी बावली में जाना और आना हुआ, उससे तो स्पष्ट हो गया कि सांसद ने लेकर पार्षद तक, नगर निगम से लेकर जल निगम और जिलाधिकारी तक किसी का भी काम ऐसी मिशाल नहीं है, जिसे इंसान कहा जाये। बहरहाल जो व्यापारी कुनबा सरकारें बनाता और बिगाड़ता है, और कभी किसी राजनैतिक दल या अफसरों के बारे में कभी बुराई नहीं करते हैं, वही व्यापारी कुनबा आज अपनी ही आवाज को अपने ही बूते पर उस ढंग से उठाने को मजबूर हुआ है, और ऐसा लग भी रहा है, मानों …।