Home उत्तर प्रदेश विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप

7

मीरजापुर, 21 जनवरी: जिगना थाना क्षेत्र के मुड़वान गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने पड़ोसी युवक पर हीटर के तार से गला कसकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव के पास तार भी बरामद हुआ है।

मृतका के पति इंद्रराज उर्फ इंद्रेश ने बताया कि जब वह रात में घर पहुंचे, तो पत्नी सन्नो देवी (30) मरणासन्न हालत में चारपाई पर पड़ी थी। उसे तुरंत पीएचसी सर्गेई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के भाई सतीश का आरोप है कि पड़ोसी युवक सुबह सन्नो को बाइक से उसके मायके लेकर गया था और शाम को वापस लेकर आया। घर आकर उसने सन्नो के बच्चों को मोबाइल चार्जिंग के बहाने बाहर भेजा और हीटर के तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। मृतका की शादी वर्ष 2008 में हुई थी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। इस आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।