Home दुनिया वायु प्रदूषण का कहर,स्कूल व कॉलेज बंद

वायु प्रदूषण का कहर,स्कूल व कॉलेज बंद

57

पाकिस्तान के पंजाब में वायु प्रदूषण का कहर, पांच और डिवीजन के स्कूल व कॉलेज बंद

इस्लामाबाद, 12 नवंबर । लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पांच और डिवीजनों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई है। पर्यावरण संरक्षण विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है।

एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी आज दी। पर्यावरण संरक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर सरगोधा, रावलपिंडी, डेरा गाजी खान, बहावलपुर और साहीवाल डिवीजनों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। अधिसूचना के अनुसार, नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल, कॉलेज, अकादमी और ट्यूशन सेंटर 13 से 17 नवंबर तक बंद रहेंगे। साथ ही गुजरांवाला, लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद डिवीजनों में पहले लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे।

इससे पहले लाहौर जिला प्रशासन स्मॉग के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए 11 नवंबर को बाहरी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा चुका है। डीसी लाहौर की अधिसूचना के अनुसार, 17 नवंबर तक सभी बाहरी गतिविधियां निलंबित रहेंगी। दुकानें, बाजार और मॉल रात आठ बजे के बाद नहीं खुलेंगे। मेडिकल स्टोर, लैब, पेट्रोल पंप और किराना स्टोर को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।