Home उत्तर प्रदेश रिश्वत मांगी दो पुलिस निलंबित वाले

रिश्वत मांगी दो पुलिस निलंबित वाले

31

रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बलिया, 17 अक्टूबर । बलिया पुलिस के कप्तान विक्रांत वीर ने पुलिस की छवि बिगाड़ने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। रिश्वत मांगने के आरोप में उन्होंने दो सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया।

पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने की यह घटना 14 अक्टूबर की है। जब रात के करीब 11 बजे शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रेलवे क्रासिंग के पास एक शोरूम में अनियंत्रित ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। इसकी जानकारी होने पर दो सिपाहियों ने पुलिस चौकी सिविल लाइन पर ई रिक्शा लाकर खड़ा करा दिया। जबकि शोरूम के मालिक और ई-रिक्शा चालक ने आपसी समझौता कर लिया था। बावजूद इसके पुलिस चौकी सिविल लाइन पर ई रिक्शा को दिन भर रोके रखा गया। ई रिक्शा छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगी गई। काफी देर बाद देरशाम सात बजे ई रिक्शा को छोड़ा गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को हुई तो उन्होंने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में पुलिस चौकी के सिपाही आशीष सैनी व सौरभ कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। उन्होंने गुरूवार को इस संबंध में बताया कि ऐसी घटना से पुलिस की छवि खराब होती है। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।