Home अन्य समाचार रायगढ़ में करंट से फिर एक हाथी की मौत

रायगढ़ में करंट से फिर एक हाथी की मौत

रायपुर, 21 जनवरी: जिले में एक बार फिर से करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम क्रोंधा के जंगल में बीती रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के ग्रामीण ने अपनी फसल रखवाली के खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया था जिसके संपर्क में आने से उक्त हाथी की मौत हुई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गौतमी हाथी का दल विचरण कर रहा था इसी दल में से एक हाथी की मौत हुई है। गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वन विभाग के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों कुल 68 हाथी अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं। खडगांव परिसर में 18 गौतमी दल बीती रात विचरण कर रहा था इसी दल में से एक हाथी क्रोंधा पहुंच गया था और यहां उसकी मौत हो गई। हाथियों के इस दल पर वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Exit mobile version