Home उत्तर प्रदेश राम मंदिर में ड्रोन से भगदड़ मचाने की कोशिश

राम मंदिर में ड्रोन से भगदड़ मचाने की कोशिश

9

यूपी के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है। दर्शन-पूजन के लिए राम मंदिर में उमड़ा रही श्र्ध्दालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचाने की कशिश का मामला सामने आया है। साजिश के तहत राम मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा गिराया गया है। मेमले में पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक हफ्ते में इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है। 10 फरवरी को भी ऐसा ही एक अन्य ड्रोन दर्शन मार्ग के बगल गिराया गया था, जिसमें आरजेबी चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सोमवार की सुबह राम जन्म भूमी परिसर के भीतर डयूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास ड्रोन गिरा दिया। मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया है। इस सप्ताह के दौरान सुरक्षा को लेकर अति संवेदनशील इस क्षेत्र में ड्रोन के गिरने की दूसरी घटना को लेकर एंजेसियो के कान खड़े हो गए और भीतरखाने सुरक्षा बलों में हलचल मच गई।