Home उत्तर प्रदेश योगी सरकार गौशालाओं को समृद्ध बनायेगी

योगी सरकार गौशालाओं को समृद्ध बनायेगी

74

बस्ती, 20 अक्टूबर । उ.प्र. सरकार में गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि योगी सरकार गो रक्षा और गो संवर्धन को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदेश की गौशालाओं से अवैध कब्जे हटाये जायेंगे और गौशालाओं को आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न बनाया जायेगा। गोवंशों के लिए हरे चारे का समुचित प्रबंध होगा।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं का भ्रमण कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। कमियां मिलीं तो कार्यवाही की जायेगी। महेश शुक्ल ने कहा जो पशु फसलों का नुकसान करते हुए मिलें, उन्हें गौशालाओं में किसानों के खूंटे तक पहुंचायें। उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि सरकार प्रति गोवंश रखने के लिये 1500 रुपये दे रही है। योजना का लाभ उठायें और एक किसान 4 गो वंश रख सकता है। महेश शुक्ल ने साफ कहा कि गोवशों के संरक्षण और गौशालाओं को व्यवस्थित करने के लिए वे हर जरूरी कदम उठायेंगे।