Home उत्तर प्रदेश  योगी करेंगे देव दीपावली पर्व का उद्घाटन 

 योगी करेंगे देव दीपावली पर्व का उद्घाटन 

56

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली पर्व का करेंगे उद्घाटन ,कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक

—नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

वाराणसी,08 नवम्बर। धर्म नगरी काशी में देव दीपावली पर्व (15 नवम्बर) की तैयारियां चल रही है। इस बार देव दीपावली पर्व का मुख्य कार्यक्रम नमो घाट पर होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नमो घाट पर अलग से आतिशबाजी का आयोजन भी होगा। यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य अतिथि क्रूज पर सवार होकर देव दीपावली का आयोजन देखेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। घाट पर जमी सिल्ट हटाने के साथ लाइटिंग की उचित व्यवस्था भी होनी चाहिए। पूरे शहर के अलावा प्रमुख गलियों में भी लाइटिंग के उचित प्रबंधन किए जाए। कमिश्नर ने छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थलों में भेजने, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, जेटी की सफाई तथा उनको उचित स्थलों पर लगाने के साथ नमो घाट, राजघाट, सामने घाट तथा रविदास पार्क पर बोर्डिंग प्वाॅइंंट्स बनाने को कहा। उन्होंने अस्सीघाट पर 12-14 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले काशी गंगा महोत्सव की तैयारियों का भी हाल जाना। कमिश्नर ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए गंगा में नावों का संचालन विशेष सतर्कता के साथ किया जाये।

चेत सिंह घाट पर प्रोजेक्शन शो

देव दीपावली पर्व पर इस बार मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर होगा। प्रोजेक्शन शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर तथा आतिशबाजी का आयोजन विश्वनाथ मंदिर के सामने होगा। इसकी तैयारियों की जानकारी भी कमिश्नर ने ली। पर्व पर कमिश्नर ने बाबतपुर एयरपोर्ट तथा शहर के अन्य स्थलों पर सिंगल कलर स्पाइरल लाइट लगाने, सरकारी भवनों पर पूरी लाइटिंग के साथ व्यापार संगठनों के साथ बैठक करकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी लाइटिंग की उचित व्यवस्था करने को कहा ।