सूरत, 18 फ़रवरी: सूरत के मांगरोल में जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। मांगरोल के वांकल-बोरिया मार्ग पर एक युवक ने छुरे से एक युवती पर सरेआम हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक ने अपने गले पर भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सूरत के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। वहीं पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वारदात मंगलवार को सुबह मांगरोल में हुई। नर्मदा जिले के गरुडेश्वर निवासी युवक सुरेश जोगी मांगरोल में रहता है। सुरेश जोगी ने पहले छुरे से गर्दन पर वार कर युवती की हत्या कर दी। उसके बाद खुद आत्महत्या के इरादे से अपनी भी छुरे से वार कर लिया। इसके कारण युवक के गले पर करीब तीन इंच गहरा जख्म हो गया। घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत होने के कारण युवक कुछ भी बोलने में सक्षम नहीं है। उसने मोबाइल पर टाइप कर अपने परिवार के सदस्य का नंबर पुलिस को दिया। पुलिस को आरोपी युवक ने इशारों में बताया है कि पहले उसने युवती के गले पर छुरे से वार किया, इसके बाद खुद का जख्मी किया। पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को खबर दे दी है। उधर पुलिस का कहना हैं कि हमले के पीछे कारण क्या है, इसका साफ तौर पर अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया तफ्तीश में माना जा रहा है कि एक तरफा प्यार के चलते युवक ने युवती की हत्या की है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।
ग्रीष्मा वेकरिया हत्याकांड की तरह ही घटना
सूरत में पूर्व में इसकी तरह की एक घटना 12 फरवरी 22 को सूरत के कामरेज थाना क्षेत्र के पासोदरा स्थित लक्ष्मीधाम सोसायटी में हो चुकी है। इस घटना में ग्रीष्मा वेकरिया नामक युवती को एकतरफा प्यार में युवक फेनिल गोयाणी ने गले से छुरे से वार कर हत्या कर दिया था। बाद में युवक ने भी अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की थी। बाद में आरोपी फेनिल को सूरत के सेशंस कोर्ट में फांसी की सजा सुनाई गई थी।