यमुनानगर, 21 जनवरी: दो दिन से धूप खिलने के बाद एक बार फिर घने कोहरे से आम जीवन प्रभावित रहा। दृश्यता 15 मीटर से भी कम रही। वहीं सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर रेंगते नजर आए।
मंगलवार को सुबह से ही घने कोहरे से आम जीवन प्रभावित रहा। दृश्यता करीब 15 मीटर से भी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर धीमी गति से कतार में चलते नजर आए। सड़कों के किनारे मजदूर अलाव का भी सहारा लेते दिखे। वहीं दूसरी ओर सुबह के समय तापमान दस डिग्री से भी कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में दिन के समय तापमान में बढ़ौतरी रहेगी और आसमान भी साफ रहेगा।
जिला कृषि विभाग के उप निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास ने बताया कि जितना तापमान में कम रहेगा उतना ही गेहूं की फसल के लिए लाभकारी रहेगा। धुंध व ठंड से फसलों में फ़ुटाव और बढ़वार अच्छी होगी जिसके चलते फसलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।