Home अन्य समाचार मोदी ने दी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई

मोदी ने दी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई

52

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह को आज उनके जन्मदिन पर बधाई दी।भाजपा ने अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीयमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर एक्स हैंडल में बधाई संदेश प्रेषित किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल में लिखा, ” श्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। ” भाजपा ने लिखा है, ” भारत के यशस्वी गृह एवं सहकारितामंत्री श्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”