Home उत्तर प्रदेश मोदी जाएंगे वाराणसी दौरे पर

मोदी जाएंगे वाराणसी दौरे पर

146

प्रधानमंत्री मोदी का 20 को वाराणसी दौरा, देश को देंगे कई परियोजनाओं का तोहफा

– 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

– 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री काशी में विशाल जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित

वाराणसी, 17 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा के अभेद्य किलेबंदी के बीच छह घंटे प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी सहित पूरे देश को दीपावली के पहले 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की बड़ी सौगात भी देंगे। इसमें 380.13 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2874.17 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। वाराणसी प्रवास में प्रधानमंत्री मोदी सिगरा खेल स्टेडियम में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई है। अफसर और भाजपा के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। सिगरा स्टेडियम में तैयारियां अन्तिम दौर में है। एसपीजी टीम भी शहर में पहुंच गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से ही छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इनकी लागत 3041 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण 255.18 करोड़ से होगा।

-इन योजनाओं का होगा लोकार्पण {परियोजना का नाम और लागत करोड़ रुपये में}

आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय – 90 करोड़, स्पोटर्स कांपलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास – 216.29 करोड़, सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य – 90.20 करोड़ सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास का निर्माण – 13.78 करोड़, डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, छात्रावास व पवेलियन का निर्माण – 12.99 करोड़, शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य – 7.85 करोड़, आईटीआई चौकाघाट, आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब निर्माण – 7.08 करोड़, सेंट्रल जेल, वाराणसी में बैरकों का निर्माण कार्य – 6.67 करोड़, सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण – 6.00 करोड़, बाणासुर मंदिर, गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य – 6.02 करोड़, सेंट्रल जेल, 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य – 5.16 करोड़, टाउन हाल शापिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य – 2.51 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण – 2.16 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव का निर्माण कार्य – 1.93 करोड़ ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन और पार्किंग का निर्माण – 1.49 करोड़ शामिल है।

—इन योजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का विस्तारीकरण, टर्मिनल भवन का निर्माण – 2870 करोड़, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में शैक्षणिक ब्लॉक व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण – 4.17 करोड़ की याेजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी शिलान्यास करेंगे।