Home अन्य समाचार मैहर गौरव दिवस पर 12,435 विद्यार्थियों ने किया सामूहिक राष्ट्रगान

मैहर गौरव दिवस पर 12,435 विद्यार्थियों ने किया सामूहिक राष्ट्रगान

81

मध्य प्रदेश : मैहर गौरव दिवस पर 12,435 विद्यार्थियों ने किया सामूहिक राष्ट्रगान, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सतना, 05 अक्टूबर । मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में नवरात्रि मेले में शनिवार को एक अद्वितीय देशभक्ति का आयोजन हुआ, जिसमें 12 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। इस दौरान धर्म और भक्ति की बयार के बीच मां शारदा की नगरी देश भक्ति के रंग में भी डूबी नजर आई। पूरा मैहर जन-गण-मन से गूंज उठा।

दरअसल, शनिवार को मैहर का गौरव दिवस मना जा रहा है। इस अवसर पर यहां उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 12 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर सामूहिक राष्ट्रगान किया। इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक साथ सामूहिक तौर पर राष्ट्र गान का गायन कर इन विद्यार्थियों ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मैहर गौरव दिवस के इस आयोजन और तारीख को रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करा दिया। इस कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने भी सहभागिता की। वे इसके लिए आज सुबह ही विशेष तौर पर मैहर पहुंचीं। राष्ट्रगान के बाद माता शारदा के भजन भी गाए गए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे कैबिनेट बैठक के लिए रवाना हो गईं।

सामूहिक राष्ट्रगान में मैहर जिले के 34 स्कूलों के 12 हजार 435 विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी देश भक्ति के इस आयोजन में हिस्सा लिया। राष्ट्रगान के बाद माता शारदा के भजन गाए गए और शानदार आतिशबाजी भी की गई। इस कार्यक्रम ने मैहर को न केवल धार्मिक नगरी के रूप में बल्कि देशभक्ति से जुड़े एक अनूठे रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाने वाला स्थान बना दिया।

मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि जिले के गौरव दिवस पर स्टेडियम ग्राउंड में 10 हजार से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं और मैहर जिले के नागरिकों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के गायन किया। यह कार्यक्रम एशिया बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस मौके पर उन्हें एशिया बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक प्रति सौंपी गई।