Home उत्तर प्रदेश  मीरजापुर सड़क हादसे का याेगी ने लिया संज्ञान

 मीरजापुर सड़क हादसे का याेगी ने लिया संज्ञान

173

 मीरजापुर सड़क हादसे का मुख्यमंत्री याेगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश

-ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 10 मजदूरों की मौत, तीन घायलों का वाराणसी में चल रहा उपचार

मीरजापुर, 04 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत की घटना सामने आई है। तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दाैरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 13 लोगों में 10 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों का बेहतर उपचार के साथ मृतकों के परिवारीजनों को हर संभव मद्द का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मीरजापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात एक बजे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही ट्रैक्टर में सवार 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को लेकर छानबीन कर दी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने माैके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्हाेंने अधिकारियाें काे घटना में सख्त

कार्रवाई किए जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 10 की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश के साथ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ​अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त कराते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस दुख में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। अधिकारियों को इस पीड़ा की घड़ी में मृतकों के परिजनों को त्वरित सहायता उपल​ब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।