Home उत्तर प्रदेश मीडिया कर्मी से मारपीट,तीन गिरफ्तार

मीडिया कर्मी से मारपीट,तीन गिरफ्तार

45

मीडिया कर्मी से मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

चेयरमैन समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी

हमीरपुर, 03 नवम्बर। सरीला कस्बे में दो मीडिया कर्मियों को निर्वस्त्र कर सजा दी गई थी, जिसका आरोप सरीला नगर पंचायत चेयरमैन सहित उसके गुर्गों पर लगाते हुए पीड़ित मीडिया कर्मियों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले ने अब तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी चेयरमैन अभी भी फरार है।

सज़ा पाने वाले मीडिया कर्मी सरीला कस्बे का रहने वाले अमित द्विवेदी और खेड़ा गांव के शैलेंद्र मिश्रा हैं। आराेप के मुताबिक सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुरागी ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की थी। निर्वस्त्र कर मारा पीटा गया था। जिससे दोनों युवकों के गंभीर चोटे आई थी। इस मामले में जरिया थाने में चेयरमैन सहित छह लोगों अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी के खिलाफ घटना वाले दिन एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में दोनों मीडिया कर्मियों पर दबाव बनाने की नीयत से चेयरमैन के करीबी आकाश अनुरागी की तहरीर पर दलित उत्पीड़न की एफआईआर भी दर्ज करा दी गई थी। इस घटना के बाद से दोनों मीडिया कर्मियों में से एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटे जाने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के स्क्रीन शॉट को सपा ने एक्स पर अपने हैंडल से ट्वीट करके प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला था। इस मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस भी सक्रिय हो गई। जरिया पुलिस ने घटना में शामिल चेयरमैन के गुर्गे रमेश कुमार सोनी को बीते दिन दबोच लिया था। जबकि दो अन्य आरोपियों नरेंद्र विश्वकर्मा और अखिलेश को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। अब चेयरमैन सहित उसके फरार अन्य गुर्गों की तलाश में टीमें लगी हुई है। थानाध्यक्ष भरत कुमार का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।