Home उत्तर प्रदेश मासूम बेटे को मार, खुद भी फंदे से लटक गई मां

मासूम बेटे को मार, खुद भी फंदे से लटक गई मां

12

कानपुर: आए दिन पति से होने वाले झगडों से तंग आकर एक महिला ने अपने कलेजे के टुकडे को मार डाला फिर खुद फांसी पर झूल गई। यह दिल दहलाने वाली घटना कानपुर के उर्सला कैंपस में घटित हुई। चीख-पुकार पर पडोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस बीच बेटी और नाती की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता ने आरोप लगाया की उनकी बेटी ने फोन कर उनसे बचा लेने की गुहार लगाई। काश उसी समय वह बेटी को ले गए होते तो शायद उसकी जान बच जाती।

कल्याणपुर आवास-विकास बगिया निवासी राजू वाल्मीकि बैंक ऑफ बड़ैदा में चपरासी हैं। उनके परिवार में मां रानी, पत्नी राजकुमारी और तीन बेटे रंजीत, सुमित और अमित हैं। सुमित की तीन साल पहले लालबंगला में रहने वाली स्नेहा से सादी हुई थी। सुमित लैब टेक्नीशियन है। वह पत्नी, सवा साल के बेटे सम्राट और दादी संग उर्सला कैंपस स्थित इमरजेंसी कॉलोनी में रहता है। सुमित ने बताया, रोज की तरह सोमवार सुबह वह काम पर चला गया था। शाम पांच बजे दादी परेड स्थित अस्पताल में सफाई करने चली गईं। रात करीब आठ बजे वह दादी को लेकर गर पहुंचा। दादी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो साड़ी के फंदे से स्नेहा का शव झूल रहा था और बेटा सम्राट बेड पर अचेत पड़ा था। यह देख दादी चीख पडी। सुमित भी तुरंत कमरे में भागा। बेटे को लेकर वह उर्सला पहुंचा जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।