Home खेल माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

39

– मंडलीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में सात और बालिका वर्ग में छह खिलाड़ियों का चयन

मुरादाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। आरएन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें मंडलीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में सात और बालिका वर्ग में छह खिलाड़ियों का चयन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन आरएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य छोटेलाल और मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर ने किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आरएन इंटर कॉलेज मुरादाबाद, पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज तथा जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद के छात्रों ने प्रतिभाग किया। वहीं बालिका वर्ग में फूलवती कन्या इंटर कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सचिन चौधरी, नरपत सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह, स्वाति राठी और निशा परवीन चयनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर व्यवस्था में शिक्षक राजपाल सिंह, यशपाल सिंह, संगीता चौधरी, प्रीति अग्रवाल मौजूद रहे।