Home अन्य समाचार मवेशी चोरी से इलाके में सनसनी

मवेशी चोरी से इलाके में सनसनी

13

जलपाईगुड़ी, 18 फरवरी: फूलबाड़ी में एक घर से दो मवेशियों की चोरी होने की घटना मंगलवार सुबह सामने आई है है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि यह चोरी फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के गठमाबाड़ी के अमल राय के घर में हुई है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात घर के सभी लोग रोज की तरह खाना खा कर सो गये थे। मंगलवार सुबह जब गौशाला में गए तो दो मवेशी गायब था। जांच करने पर पता चला कि मवेशी चोर घर के पीछे वाले गेट से गौशाला में दाखिल हुआ और चार में से दो मवेशी चोरी कर ले गए। घटना सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। परिवार की तरफ से पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।