Home उत्तर प्रदेश बोलेरो की टक्कर से मौत

बोलेरो की टक्कर से मौत

75

बोलेरो की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

मीरजापुर, 05 नवम्बर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा बाजार में सोमवार की देर शाम बोलेरो की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

विजयपुर गांव के दीनूपुर बस्ती निवासी पप्पू सोनकर (45) सोमवार को भटेवरा बाजार में सब्जी की दुकान लगाए था। दुकान के पास शाम को लगभग पौने सात बजे पैदल जा रहे सब्जी विक्रेता को मीरजापुर की ओर से आ रही तेजरफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। हादसे में पप्पू सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाजार के लोगों ने उसे पीएचसी सरोई विजयपुर भेजा। पीएचसी प्रभारी डॉ. पुनीत अग्रवाल ने परीक्षण के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विंध्याचल धानाध्यक्ष सीपी पांडेय ने मंगलवार को बताया कि बोलेरो की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।