गोरखपुर में चिटफंड कंपनी एलयूसीसी ने बैंक की तरह आफिस खोला। जिले के शाहपुर क्षेत्र में खुले इस आफिस को मुख्य शाखा बताकर आसपास के जिलों में धडाधड शाखाएं खोली गई और एटीएम लगाने वाली संस्था अपने से पंजीकृत दिखाते हुए उसके एटीएम बूथ को अपना बता कर लोगों में विश्र्वास जमाया। पांच साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोडों रूपया जमा कराने के बाद भुगतान की बारी आई तो कंपनी के आफिस पर ताला लगाकर जालसाज फरार हो गए।
जालसाजी का शिकार बने एजेंट सामने आए तब एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच सौंपी। अब तक की जांच में पता चला है कि इस कंपनी के जरिए न सिर्फ गोरखपुर बल्कि वाराणसी और बाराबंकी में भी करोडों की जालसाजी की गई है। अब पुलिस इस पुरे प्रकरण में केस दर्ज करने की तैयारी में है।