Home उत्तर प्रदेश  बुलेट सवार दो की मौत

 बुलेट सवार दो की मौत

57

वाहन की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों की मौत

बाराबंकी, 19 अक्टूबर। जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी रेहान पुत्र हाशमी फारूक और उसका साथी अबू उजेफा पुत्र मोहिउद्दीन आज सुबह बाराबंकी से वापस घर लौट रहे थे। दाेनाें जैसे ही

बुलेट पर सवार हाेकर बदोसराय-सफदरगंज मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास में पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकाें काे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पहचान के आधार पर पुलिस ने मृतकाें के परिजनाें काे

घटना की जानकारी दी। घटना का पता चलते दाेनाें के घराें में कोहराम मच गया।

इस हादसे में मृतक दाेनाें युवकों में इमरान पुत्र हाशिम फारुकी अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। उस पर तीन बहनों की जिम्मेदारी थी। जबकि मृतक उजेफा तीन माह पूर्व कुवैत से काम कर लाैटा था।