Home दुनिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली

ढाका में आज बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली, नया पलटन में उमड़ी भीड़  

ढाका, 08 नवंबर । बांग्लादेश के नया पलटन क्षेत्र में इस समय तिल रखने की जगह नहीं है। यहां से आज बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का जुलूस निकलना है। यह जुलूस माणिक मिया एवेन्यू पहुंचकर रैली में तब्दील हो जाएगा। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के हजारों समर्थक और कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

ढाका से छपने वाले अखबार प्रोथोम अलो के अनुसार, नया पलटन में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का मुख्यालय है। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद पार्टी की यह पहली रैली है। पार्टी ने इसे “राष्ट्रीय क्रांति और एकजुटता दिवस” नाम दिया है। जुलूस की अगुवाई पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर करेंगे। दोपहर करीब दो बजे पार्टी के हजारों कार्यकर्ता रंग-बिरंगे परिधानों और राष्ट्रीय और पार्टी के झंडों के साथ मालीबाग, मोतीझील और शाहबाग तक नजर आए।

जुलूस में शामिल लोग शांतिनगर, मालीबाग, ककरैल, शाहबाग, कारवां बाजार और फार्मगेट के माध्यम से माणिक मिया एवेन्यू तक पहुंचेंगे। पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान मानिक मिया एवेन्यू पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version