मीरजापुर, 03 फ़रवरी: हलिया विकासखंड के महादेव मजरे गांव में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने राम सागर मौर्य के घर के सामने एक विशाल मगरमच्छ देखा। करीब 7 फीट लम्बे इस मगरमच्छ को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।
गांव वालों ने समझदारी दिखाते हुए मगरमच्छ की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। उसकी आंखों पर टॉर्च की रोशनी डाली और मुंह पर बोरा फेंककर उसे नियंत्रित किया। इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र, डिप्टी रेंजर सीपी तिवारी, अरविंद, अजय कुमार, राजकुमार समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देर रात ही मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर मेजा बांध स्थित ददरी जलाशय में छोड़ दिया गया। मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उनका मानना है कि यह मगरमच्छ अदवा नदी के जलाशय से भटककर गांव में आ गया था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि अगर भविष्य में इस तरह की कोई घटना हो तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।