पांच नाबालिग बच्चों को बालश्रम से कराया मुक्त
– एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं व श्रम विभाग की सयुक्त कार्रवाई
मीरजापुर, 24 अक्टूबर]। अखिल बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं टीम ने बुधवार को पांच नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं व श्रम विभाग की सयुक्त टीम ने होटल, ढ़ाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरों पर सघन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पांच नाबालिग बच्चों को बालश्रम से अवमुक्त कराया गया। इनका रेस्क्यू कराते हुए सेवायोजकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र तथा प्रभारी एएचटी शिवशंकर सिंह सहित उनि रामपाल मिश्र, हेका उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, अनुज कुमार व कमलेश कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।